शांतिपुरी में क्वारंटीन का पालन नहीं करने वालों पर होगा मुकदमा
शांतिपुरी में पिछले कुछ दिनों से लगातार कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में होम क्वारेंटीन किये गये अधिकांश लोगों के द्वारा क्वारेंटीन के नियमों का उलंघन करने की शिकायतों पर पुलिस व जिला प्रशासन ने संबंधित...
शांतिपुरी में पिछले कुछ दिनों से लगातार कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में होम क्वारंटीन किये लोगों द्वारा नियमों के उल्लंघन करने की शिकायतें मिल रही हैं। इस पर पुलिस व जिला प्रशासन ने संबंधित लोगों के खिलाफ कोविड एक्ट के तहत कार्रवाई की चेतावनी दी है। क्षेत्र के ग्राम जवाहरनगर व शांतिपुरी में बीते दिनों करीब आधा दर्जन लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद गांव में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन बनाये गये। लेकिन अगले कुछ ही दिनों में क्षेत्र में हुई कोरोना सैंपलिंग के नतीजे आने पर अचानक संक्रमितों की संख्या दोगुनी से अधिक हो गयी। जिसके बाद सैंपलिंग का दायरा बढ़ाने पर कुछ लोगों द्वारा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अभद्रता की गई। वहीं शांतिपुरी व जवाहरनगर में कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में रखे गये लोगों द्वारा क्वारंटीन के नियमों का खुला उल्लंघन करने की शिकायतें मिल रही हैं। इस पर एसडीएम किच्छा विवेक प्रकाश ने ऐसे लोगों के खिलाफ कोविड एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। कोतवाल अशोक कुमार ने बताया कि होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने वालों की गुप्त फोटोग्राफी के आधार पर अरेस्टिंग की कार्रवाई की जायेगी।फोटो-13एसपीआर02पी, शांतिपुरी में कंटेनमेंट जोन में होम क्वारेंटीन किये गये लोगों को आगाह करती पुलिस व एसपीओ कर्मी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।