गृहस्वामी की गैरमौजूदगी में चोरों ने घर का सामान चुराया
किच्छा में चोरों ने गृहस्वामी की गैरमौजूदगी में घर का सामान चुरा लिया। गृहस्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित ने अपने कमरे में रखे...
किच्छा, संवाददाता चोरों ने गृहस्वामी की गैरमौजूदगी में घर का सामान चुरा लिया। गृहस्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
राहुल रस्तोगी पुत्र गिरीश चन्द्र रस्तोगी निवासी उज्जवल भवन आवास विकास ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीती 21 दिसबंर सुबह नौ बजे घर का ताला लगा कर बाहर चला गया था। बीते रविवार वापस आने पर उसने अपने कमरे का सामान अस्त व्यस्त अवस्था में देखा। चोरों ने कमरे में रखे एलईडी और मोबाइल समेत कीमती सामान चुरा लिया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों को पकड़ने की मांग की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।