खाटू श्याम मंदिर में दान पेटी से उड़ाई हजारों की नकदी
बीती रात खाटू श्याम मंदिर में चोरों ने दानपात्र का ताला तोड़कर हजारों रुपये चुरा लिए। पुलिस ने घटना की जानकारी ली और सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। मंदिर समिति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है,...
बीती रात खाटू श्याम मंदिर में घुसकर चोरों ने दानपात्र का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पुलिस ने मौका-मुआयना कर घटना की जानकारी ली। श्मशान घाट के सामने स्थित खाटू श्याम मंदिर में रविवार की रात को चोर पीछे से एंगल फांदकर भीतर घुसे। चोरों ने भीतर रखें दानपात्र का ताला तोड़ नगदी चुरा ली। घटना की जानकारी सोमवार को सुबह मंदिर खुलने पर हुई। मंदिर समिति के सौरभ मंडल ने थाने में तहरीर दी है। इसमें उन्होंने दानपात्र से पच्चीस से तीस हजार रुपये की चोरी होने की बात कही है। पुलिस का कहना है कि मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। शीघ्र ही चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।