टीचर्स कालोनी और किशनपुर के दो घरों में चोरी
चोरों ने गृहस्वामियों की गैरमौजूदगी में टीचर्स कालोनी वार्ड 16 और किशनपुर वार्ड 3 में दो घरों से बाथरुम का सामान चुरा लिया। गृहस्वामियों ने पुलिस को त
किच्छा, संवाददाता। मकान मालिक की गैरमौजूदगी में चोरों ने टीचर्स कॉलोनी वार्ड 16 और किशनपुर वॉर्ड 3 के घरों से बाथरूम का सामान साफ कर दिया। पुलिस को तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। मनोज गुप्ता निवासी टीचर कालोनी वॉर्ड 16 ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह कोटा राजस्थान में प्राइवेट नौकरी करता है। कभी-कभी छुटियों में घर किच्छा आता है। टीचर कालोनी में उनका नया मकान बन रहा है। पिछले दिनों वह कोटा गया था। बीते रविवार को घर आकर देखा कि चोरों ने घर के बाथरुम के दो मिक्सचर सेट (नल), तीन टोटियां चुरा ली। दूसरी घटना में अजय कुमार सिह निवासी किशनपुर ने आरोप लगाया कि वह सहारनपुर गया था। शनिवार को वह लौटा। देखा घर के दरवाजे खुले थे। चोरों ने बाथरूम, किचन, लाबी, तथा अन्य जगहों पर लगी नौ स्टील की टोटी, एक मिक्चर चुरा लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।