रुद्रपुर के नैनीताल रोड स्थित मेडिकल स्टोर में चोरी
नैनीताल रोड पर स्थित प्रियंका मेडिकल स्टोर में चोरी हो गई। चोर ने दुकान का सामान बिखेर दिया और 15 हजार रुपए नगद, लैपटॉप और चांदी के सिक्के चुरा लिए। दुकान के मालिक ने पुलिस को सूचित किया, लेकिन...
नैनीताल रोड पर स्थित एक मेडिकल स्टोर की दुकान में चोरी हो गई। मामले में पुलिस जांच कर रही है। नैनीताल रोड डीडी चौक के पास संजीव कामरा की प्रियंका मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात वह काम खत्म होने के बाद दुकान बंद कर चले गए थे। रविवार सुबह जब उनके पिता चमन लाल कामरा दुकान खोलने आए तो देखा कि शटर के ताले टूटे हुए हैं। इस सूचना पर वह भी मौके पर पहुंचे और शटर खुल के देखा कि दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ है। वहीं दुकान के गले में रखें 15 हजार रुपए नगदी, लैपटॉप, मंदिर में रखें चांदी के सिक्के आदि सामान नहीं था। आप है कि जिस चोर ने भी घटना को अंजाम दिया है वह दुकान में सीसीटीवी कैमरे के डीबीआर भी अपने साथ लेकर चले गए हैं। इस दौरान घटना की सूचना मिलने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा भी व्यापारियों के साथ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस के खिलाफ आक्रोश भी जाते और कहा कि पुलिस क्षेत्र में गश्त नहीं लग रही है। जिसके चलते चोर उचक्के बेवकूफ घूम रहे हैं। बीते दिन शहर में दो व्यापारियों की दुकान में हुई चोरी का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस जल्द मामले का खुलासा नहीं करेगी तो वह अनिश्चितकालीन धरना देंगे। वही एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।