शहीदों के नाम पर होगा विद्यालय-सड़क का नामकरण
नानकमता विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने एसडीएम निर्मला बिष्ट को आठ शहीदों के नाम की सूची सौंपी है। जिनके नाम पर स्कूल व सड़क का नामकरण किया जाना है। बता दें कि ऊधमसिंह नगर में देश के लिए बलिदान देने...
नानकमता विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने एसडीएम निर्मला बिष्ट को आठ शहीदों के नाम की सूची सौंपी है। जिनके नाम पर स्कूल व सड़क का नामकरण किया जाना है। विधायक डॉ. राणा द्वारा दी गई सूची में राजकीय प्राथमिक विद्यालय भूड़ महोलिया का नाम शहीद सिपाही ज्वाला दत्त के नाम पर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मार्ग शहीद नायक धन सिंह के नाम पर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय झनकट का नाम शहीद होशियार सिंह, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंजाबाग उमरूखुर्द का नाम शहीद नायक भगवान सिंह, झनकट-रतनपुर मार्ग का नाम शहीद नायब सूबेदार मान सिंह, पहेनिया-सैजना मार्ग शहीद नायक तारादत्त, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुडेली अब शहीद नायक मोहन सिंह थापा के नाम से जाना जाएगा। वहीं राजकीय जूनियर हाईस्कूल नौगवा ठग्गू को शहीद सिपाही हरिचंद के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।