Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsThe program was postponed due to the displeasure of the member-head

जिपं सदस्य-प्रधान की नाराजगी से टला कार्यक्रम

वन विभाग द्वारा सोलर फेंसिंग लाइन लगाए जाने के उद्घाटन कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान को नहीं बुलाए जाने का मामला सोशल मीडिया में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 22 March 2021 06:00 PM
share Share
Follow Us on

वन विभाग की ओर से सोलर फेंसिंग लाइन लगाने के उद्घाटन कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान को न बुलाने का मामला सोशल मीडिया में छाया रहा। जिसके चलते कार्यक्रम को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। इधर, मामले में विभाग के अफसर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

वन्यजीवों से फसलों को नुकसान न हो इसके लिए डेढ़ वर्ष पहले जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य ने वन विभाग को पत्र प्रेषित कर सोलर फेंसिंग लाइन बिछाने की मांग की थी। जिसके बाद वन विभाग ने तिलियापुर, देवनगर और आनंद नगर में 8 किमी बैटरी से स्वचालित सोलर फेंसिंग लाइन बिछाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया। 22 मार्च को वन विभाग ने तिलियापुर के पास एक किमी सोलर फेंसिंग लाइन लगाने का उद्घाटन कार्यक्रम प्रस्तावित था। इधर, जिला पंचायत सदस्य उत्तम आचार्य एवं तिलियापुर प्रधान निमिषा डसीला ने सोशल मीडिया में नाराजगी जताते हुए आमंत्रण नहीं देने का मामला उठाया। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा वन विभाग ने सोलर फेंसिंग लाइन बिछाई जा रही है जो सराहनीय है। लेकिन विभाग ने जिपं सदस्य और ग्राम प्रधान को उद्घाटन कार्यक्रम के बाबत सूचना तक नहीं दी। जो नियम विरुद्ध है। इधर, वन क्षेत्राधिकारी लालकुआं अनिल जोशी ने कहा अपरिहार्य कारणों से सोलर फेंसिंग लाइन लगाने का उद्घाटन कार्यक्रम स्थगित कर एक दिन आगे बढ़ाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें