Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरTharu Council Opposes Demand to Declare Khatima as Tribal Area

राणा थारू परिषद खटीमा को जनजाति क्षेत्र घोषित करने के विरोध में

खटीमा। राणा थारू परिषद ने खटीमा को जनजाति क्षेत्र घोषित करने की मांग का विरोध किया है। परिषद ने इस संबंध में सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम रविंद्र सिं

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 13 Nov 2024 07:38 PM
share Share

खटीमा, संवाददाता। राणा थारू परिषद ने खटीमा को जनजाति क्षेत्र घोषित करने की मांग का विरोध किया है। परिषद ने इस संबंध में सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम रविंद्र सिंह बिष्ट को दिया। ज्ञापन में कहा कि यह जनजातियों के हित में नहीं होगा। यहां एसी व एसटी मद में किए जा रहे विकास कार्यों का लाभ इन वर्गों को नहीं मिल पाएगा। राणा थारू परिषद के अध्यक्ष दान सिंह राणा के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में परिषद पदाधिकारियों ने कहा कि खटीमा के कुछ संगठन इस क्षेत्र को जनजाति क्षेत्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं। परिषद इस मांग का पुरजोर विरोध करती है। वक्ताओं ने कहा कि जनजाति क्षेत्र घोषित होने से जो लाभ जनजातियों को मिल रहा है वह उन लाभों से वंचित हो जाएंगे। उस क्षेत्र में निवास करने वाले सभी जनजाति की श्रेणी में आएंगे जो जनजातियों के हित में कतई नहीं है। थारू समाज पहले से ही आर्थिक और सामाजिक, शैक्षिक रूप से पिछड़ा हुआ है। जनजाति क्षेत्र घोषित होने से और अधिक पिछड़ जाएगा। परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि जनजाति के हितों को देखते हुए खटीमा को जनजाति क्षेत्र न घोषित किया जाए। अगर ऐसा हुआ तो जनजाति के लोग आंदोलन को बाध्य होंगे या न्यायालय में याचिका दायर करने को बाध्य होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें