Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsTharu Community Celebrates Inauguration of Development Building in Sitarganj

मंत्री बहुगुणा ने थारू विकास भवन का लोकार्पण किया

सितारगंज में थारू समुदाय की दशकों पुरानी मांग पूरी हुई। विधायक सौरभ बहुगुणा ने 1.51 करोड़ की लागत से बने थारू विकास भवन का उद्घाटन किया। इससे क्षेत्र के लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम और शादियां कर सकेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 7 April 2025 06:41 PM
share Share
Follow Us on
मंत्री बहुगुणा ने थारू विकास भवन का लोकार्पण किया

सितारगंज, संवाददाता। क्षेत्र के थारू समुदाय के हजारों लोगों की दशकों पुरानी मांग पूरी हो गई है। सितारगंज विधायक एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने एक करोड़ 51 लाख की लागत से सिसौना में बने थारू विकास भवन का सोमवार को फीता काटकर लोकार्पण किया। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मंत्री बहुगुणा ने विकास की गति लगातार जारी रखने का भरोसा दिया। कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने सिसौना में थारू विकास भवन के लिए भूमि हस्तान्तरित कराकर सीएम से थारू विकास भवन के लिए 1.51 करोड़ रुपये की मंजूरी दिलाई। सोमवार को इस नविनिर्मित भवन का मंत्री ने लोकार्पण किया। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। कहा कि समाज के लोग अपने घर की तरह इस भवन की देखरेख करें। भवन बनने के बाद क्षेत्र की जनता अपने कार्यक्रम और शादियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम यहां कर सकेंगे। निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य उदय राणा ने दशकों पुरानी मांग पूरी करने के लिए कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार जताया। देवभूमि थारू जनजाति विकास समिति खटीमा, जनजाति थारू कला उत्थान समिति ने रंगारंग प्रस्तुति दी। सितारगंज सिडकुल इण्डस्ट्रीज कल्याण समिति की ओर से देवभूमि थारू जनजाति सांस्कृतिक विकास समिति को कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और अध्यक्ष कृष्ण सत्यवली की ओर से 60 हजार का चेक सौंपा गया। इस दौरान मंत्री बहुगुणा, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, मंडल अध्यक्ष मुकेश सनवाल, सितारगंज सिडकुल इण्डस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण सत्यवली का माल्यार्पण और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर संरक्षक रामभरोसे राणा, श्रीपाल राणा, अध्यक्ष रूप सिंह, महामंत्री नंदू, गणेश, सुरजीत, अमरवती देवी, जया जोशी, हरेंद्र सिंह, कुंवर सिंह, मनीष सिंह, राजेश सिंह, राधा देवी, सुमन देवी, मिथिलेश, पदम सिंह, आदेश ठाकुर, पंकज रावत मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें