सिक्स सिग्मा वालीबॉल टूर्नामेंट में तराई विद्यापीठ रहा विजेता
सिक्स सिग्मा इंस्टीटयूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस की ओर से एक दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में तराई विद्यापीठ प्रेमनगर की टीम विजेता रही। जिसको अतिथियों द्वारा ट्राफी देकर प्रोत्साहित...
सिक्स सिग्मा इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस की ओर से वॉलीबॉल टूर्नामेंट आयोजित किया गया। फाइनल मुकाबले में तराई विद्यापीठ प्रेमनगर की टीम विजेता रही। जिसको अतिथियों द्वारा ट्राफी देकर प्रोत्साहित किया गया। प्रतिस्पर्धा का समापन ब्लाक स्पोटर्स कोडिनेटर कमल सक्सेना,अजय तिवारी,संस्थान के चेयरमैन राजेश डाबर,चेयरमैन प्रीत ग्रोवर,प्रबंधक निदेशक सीए शिव अरोरा,निदेशिका डॉ सीमा अरोरा,प्रधानाचार्य ललित सिंह बिष्ट,अनुभव बठला ने विधिवत ढंग से किया। फाइनल मुकाबले के लिए आठ टीमों का चयन हुआ। फाइनल मुकाबला तराई विद्यापीठ प्रेमनगर व देशबंधु इंटर कॉलेज पिपिलिया के मध्य खेला गया। इसमें बेहतर खेल का परिचय देते हुए तराई विद्यापीठ प्रेमनगर की टीम ने लगातार दो सेट जीतकर विजेता ट्राफी अपने नाम की। इस दौरान अतिथियों ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि लेना चाहिए। विद्यार्थी पढ़ाई व खेल के प्रति बनाए सजग रहे। खेल शारीरिक तथा मानसिक विकास दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। इस मौके पर इस मौके पर शिवम शर्मा, कृष्णा शील, सोनू वर्मा, चंदन सिंह राणा, कमल सिंह बिष्ट, दिग्विजय, अमित प्रकाश, रजत धवन आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।