Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरTejas Tiwari and Adbika Sahu Crowned Champions at State Level Under-9 Chess Competition

राज्य स्तरीय शतरंज में तेजस और अदबिका बने चैंपियन

राज्य स्तरीय अंडर 9 शतरंज प्रतियोगिता में हल्द्वानी के तेजस तिवारी और उधम सिंह नगर की अदबिका साहू ने चैम्पियन का खिताब जीता। विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ ने विजेताओं को ट्रॉफी, नगद पुरस्कार और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 23 Nov 2024 07:24 PM
share Share

राज्य स्तरीय अंडर 9 शतरंज प्रतियोगिता बालक वर्ग में हल्द्वानी के तेजस तिवारी और बालिका वर्ग में उधम सिंह नगर की अदबिका साहू चैपियन बनी। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ ने विजयी खिलाड़ियों को चैंपियन ट्राफी, नगद पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। शनिवार को देवभूमि चैस एसोसिएशन ने 18वीं राज्य स्तरीय अंडर 9 शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें उत्तराखंड से आए 22 प्रतिभागियों ने भाग लिया। रुद्रपुर रोड स्थित एक होटल में हुई इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच के बालक वर्ग में हल्द्वानी के तेजस तिवारी ने तीन में से तीन अंक लेकर प्रथम स्थान व नैनीताल के दर्शील सुतेरी ने तीन में से दो अंक लेकर दूसरा स्थान पाया। बालिका वर्ग में उधमसिंह नगर की अदबिका शाहू ने तीन में से ढाई अंक लेकर पहला व नैनीताल की रिभ्या जोशी ने तीन में से ढाई अंक लेकर दूसरा स्थान पाया। मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि गौरव बेहड़ ने चैंपियन ट्राफी, नगद पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। देवभूमि चैस एसोसिएशन के महासचिव संजीव चौधरी ने बताया कि दोनों वर्गों में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी 27 नवबंर से दो जनवरी तक महाराष्ट्र के पूना में अंडर 9 राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। चीफ आर्बिटर मत्युंजय सिंह (आईए) और आर्बिटर रुपेश कुमार ने प्रतियोगिता के मैच संपन्न कराए। समापन समारोह में देवभूमि चैस एसोसिएशन कोषाध्यक्ष डा. सीमा सिंह, आर्यन सिंह, सुशील कुमार, पवन सिंह, सैफ आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें