ग्राम दरऊ में तहसीलदार ने खुलवाया चकरोड
किच्छा के ग्राम दरऊ में तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने दबंगों के कब्जे से चकरोड मुक्त कराया। प्रशासन की कार्रवाई से ग्रामीणों का मार्ग सुचारू हुआ। तहसीलदार ने बताया कि सरकारी भूमि पर कब्जा करने...
किच्छा, संवाददाता ग्राम दरऊ में तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने दबंगों के कब्जे से चकरोड खुलवा कर ग्रामीणों का मार्ग सुचारू कराया। इस दौरान पुलिस बल मौजूद रहे। तहसीलदार ने बताया कि सरकारी भूमि और चकरोड पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
गफ्फार खान निवासी दरऊ ने प्रशासन को शिकायत कर बताया था कि कुछ लोगों ने सरकारी चकरोड पर कब्जा कर रखा है। जिसके कारण ग्रामीणों का रास्ता बधित हो रहा है। बीते शनिवार सांय तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने राजस्व कर्मी और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर जेसीबी मशीनों की मदद से चकरोड को अतिक्रमण मुक्त कराया। जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सरकारी भूमि और चकरोड पर अतिक्रमण हटाने का अभियान लगतार जारी है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।