दिल्ली जाने के लिए निकला किशोर लापता
रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप निवासी 16 वर्षीय किशोर प्रिंस संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। उसकी मां मीना ने पुलिस को बताया कि 21 मई को वह अकेले दिल्ली जाने के लिए निकला था, लेकिन न तो वहां पहुंचा...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 8 May 2025 08:16 PM

रुद्रपुर। दिल्ली जाने के लिए निकला ट्रांजिट कैंप निवासी एक किशोर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। मां की तहरीर पर पुलिस ने किशोर की गुमशुदगी दर्ज कर दी है। शिव नगर निवासी मीना पत्नी विनोद विश्वकर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 21 मई शाम चार बजे उनका बेटा प्रिंस (16) घर से दिल्ली जाने के लि, अकेले निकला था, लेकिन वह दिल्ली नहीं पहुंचा। जबकि वापस भी नहीं आया है। उन्होंने सभी सम्भावित जगह और रिश्तेदारी में खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा है। पुलिस ने किशोर की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।