राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन पर गोष्ठी आयोजित
राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन के अंतर्गत सक्रिय रोगी खोज अभियान के तहत रमपुरा में आशा कार्यकर्ताओं ने घर-घर सर्वे किया। एसीएमओ डॉ. राजेश आर्य ने आशाओं को टीबी संभावित लक्षणों की पहचान और सैंपल लेने की...
राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन के अंतर्गत सक्रिय रोगी खोज अभियान के अंतर्गत शनिवार को अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रमपुरा में आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर सर्वे तथा टीबी संभावित लक्षणों वाले व्यक्तियों के सैंपल हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान एसीएमओ डॉ. राजेश आर्य ने बताया कि गोष्ठी के तहत आशाओं को संभावित टीबी रोग की पहचान और सैंपल लेने, घर-घर सर्वे आदि को लेकर जानकारी प्रदान की गई है। राष्ट्रीय टीबी रोग उन्मूलन अंतर्गत सक्रिय रोगी खोज अभियान के तहत आशाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। डॉ. शुभम भारद्वाज , नवल किशोर, निधि शर्मा, शुभम, विजय वर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।