अल्केमिस्ट और हेल्पलाइन स्कूल में स्वछता अभियान चला
अल्केमिस्ट बीएड कॉलेज में स्वछता अभियान की शुरुवात की गयी। विद्यार्थियों ने विद्यालय प्रांगण में अभियान चलाकर पॉलीथिन एवम् कूड़ा मुक्त प्रांगण बनाने का संकल्प लिया। बच्चों ने स्कूल के बाहर भी कालोनी...
अल्केमिस्ट बीएड कॉलेज में स्वछता अभियान की शुरुआत की गयी। विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर में अभियान चलाकर पॉलीथिन और कूड़ा मुक्त प्रांगण बनाने का संकल्प लिया। बच्चों ने स्कूल के बाहर भी कॉलोनी में साफ सफाई को लेकर जागरूकता अभियान चलाया।
इस अवसर पर सोसायटी अध्यक्ष वीरेन्द्र रावत, चेयरपर्सन दिव्या रावत ने स्वछता और पॉलीथिन को लेकर इससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया। यहां प्राचार्य डॉ.जयपाल गंगवार, प्रवक्ता किशन चन्द्र जोशी, पवनेश, किरन, प्रियंका, सीमा, रुचिका, पूनम, विधुशी, राजनंदनी, भावना सिंह थे। इधर हेल्पलाइन पब्लिक स्कूल में सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम के तहत प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ रैली निकाली। इमसें लोगों को प्लास्टिक और पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने को जागरूक किया। यहां प्रवीण अग्रवाल,उमेश चन्द्र मिश्रा,पवन कुमार सक्सेना,गीता बिष्ट,कविराज मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।