Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsSuspicious Death of Young Man in In-Laws Home in Kichha

ससुराल में आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

किच्छा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 35 वर्षीय कमल सिंह राणा की पत्नी गर्भवती होने के कारण अपने मायके में रह रही थी। कमल अक्सर ससुराल आता था, और उसकी मौत की सूचना पर पुलिस ने शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 9 Jan 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on

किच्छा, संवाददाता ससुराल में आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

35 वर्षीय कमल सिंह राणा पुत्र खीम सिंह निवासी ग्राम आरतोला थाना दन्या अल्मोड़ा का दन्या में ढाबा है। कमल की पूजा देवी का मायका पंत कालोनी किच्छा में है। वह गर्भवती होने के कारण एक महीने से अपनी मायके रह रही थी। कमल सिंह अक्सर अपनी ससुराल आता था। बीते बुधवार को कमल की संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी ससुराल में मौत हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। घटना की जानकारी मिलते ही कमल के परिजन भी किच्छा पहुंच गए। कोतवाली के एसएसआई सतीश शर्मा ने बताया कमल शराब का आदी था। शव का पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिर्पोट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें