सड़क किनारे मिला युवक का शव
किच्छा में संदिग्ध परिस्थितियों में 32 वर्षीय बबलू सैनी की मौत हो गई। उसका शव हल्द्वानी मार्ग पर मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बबलू पिछले दो साल से पत्नी से अलग रह...
किच्छा। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। उसका शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार सुबह पुलिस को हल्द्वानी मार्ग पर एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। युवक की शिनाख्त उसके परिजनों ने 32 वर्षीय बबलू सैनी पुत्र छत्रपाल सैनी निवासी वार्ड 11 आजाद नगर थाना ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर के रूप में की। पुलिस के अनुसार वह पिछले दो साल से अपनी पत्नी से अलग रह रहा था। शराब पीने का आदी था और होटल व ढाबों पर काम कर गुजर-बसर करता था। एसएसआई सतीश शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।