Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsSunil University Sports Event Winners of Various Competitions Celebrated

सूरजमल विवि में विजयी खिलाड़ियों को किया सम्मानित

सूरजमल विश्वविद्यालय में छह दिवसीय खेल प्रतियोगिता स्पोर्टाथलॉन का समापन हुआ। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल दिए गए। बास्केटबॉल, खो-खो, वालीबॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस और एथलेटिक्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 22 Feb 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
सूरजमल विवि में विजयी खिलाड़ियों को किया सम्मानित

किच्छा, संवाददाता। सूरजमल विश्वविद्यालय में छह दिवसीय खेल प्रतियोगिता स्पोर्टाथलॉन का फाइनल मैचों के साथ समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि ने विजयी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया। शनिवार को खेले गए फाइनल मैच बास्केटबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में टीम हर्ष और महिला वर्ग में टीम नेट रिपर्स, खो-खो प्रतियोगिता महिला वर्ग में टीम हॉस्टलर्स, वालीबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में टीम ए बॉयज, फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में टीम बीसीए द्वितीय वर्ष, टेबल टेनिस प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में बीसीए प्रथम सेमेस्टर के उपेन्द्र कुमार, एथलेटिक्स पुरुष वर्ग 100 मी. में आशीष मंडल, 200 मीटर में वंश नागपाल, 400 मीटर में शेन आलम और महिला वर्ग 100 मीटर में शाहिस्ता, 200 मीटर में सबरा, 400 मीटर में प्रीति विजेता रहीं। विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रो. केके जोशी और डॉ. अरुण कुमार ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में विश्ववि‌द्यालय रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार कपिल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विपिन कुमार अग्रवाल, मुख्य अनुशासन अधिकारी प्रोफेसर सीएस बोहरा, खेल प्रभारी कुणाल चौधरी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें