Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरSugar Industry Minister Saurabh Bahuguna Appoints 37 Dependents of Deceased Workers in Kichha Bajpur and Nadehi Mills

मंत्री बहुगुणा ने चीनी मिल के मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपे

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किच्छा, बाजपुर और नादेही चीनी मिलों के 37 मृतक कर्मकारों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपे। बहुगुणा ने कहा कि यह पहली बार है कि सभी आश्रितों को उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 21 Nov 2024 05:19 PM
share Share

किच्छा, संवाददाता। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा ने किच्छा, बाजपुर और नादेही चीनी मिलों के 37 मृतक कर्मकारों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपे। उन्होंने कहा कि चीनी मिल में राजनीति का स्थान नहीं है। चीनी मिल कर्मकारों के हित में सभी जनप्रतिनिधियों ने प्रयास किया है। गुरुवार को चीनी मिल गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री बहुगुणा ने किच्छा चीनी मिल के 11, बाजपुर चीनी मिल के 18 और नादेही चीनी मिल के 8 मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान बहुगुणा ने कहा कि पहली बार हुआ है कि सभी मृतक आश्रितों को उनकी योग्यता के आधार पर नियुक्ति दी गई है। बहुगुणा ने नियुक्ति पाने वाले लाभार्थियों से ईमानदारी से काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दो साल में किच्छा, बाजपुर, नादेही और डोईवाला चीनी मिल के आधुनिकीकरण के लिए पचास करोड़ रुपये दे चुकी है। इससे किसानों को बेहद सुविधा मिली है और चीनी मिल भी किसानों को समय पर गन्ना मूल्य का भुगतान कर रही है। सरकार के कदम से किसान संतुष्ट हैं। इस कारण पिछले तीन सालों में गन्ने की उपज बढ़ी है। इससे पूर्व, किच्छा चीनी मिल के अधिशासी निदेशक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, बाजपुर चीनी मिल के जीएम हरबीर सिंह और नादेही चीनी मिल के जीएम चंद सिंह इमलाल ने गन्ना मंत्री का स्वागत किया। कार्यक्रम में चीफ इंजीनियर डीसी पांडे, चीफ केमिस्ट एके पाल, केन मैनेजर ऋषिपाल सिंह, संदीप अरोरा, संजीव सिंह, मनमोहन सक्सेना, महेन्द्र पाल, पूरन भट्ट आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें