Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsSuccessful Earthquake Mock Drill Conducted in Rudrapur Emergency Response Teams Rescued Injured

जिला आपदा प्रबंधन ने मॉकड्रिल से परखी भूकंप सम्बन्धी सुरक्षा व्यवस्था

रुद्रपुर में जिला आपदा प्रबंधन द्वारा भूकंप सम्बन्धी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। नेपाल में 7.2 रिएक्टर के भूकंप के दौरान 15 लोग घायल हुए। राहत और बचाव टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 18 Jan 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर। जिला आपदा प्रबंधन द्वारा शनिवार को भूकंप सम्बन्धी मॉकड्रिल का सफल आयोजन किया गया। मॉकड्रिल में नेपाल में आए 7.2 रिएक्टर के भूकंप के दौरान खटीमा और रुद्रपुर के स्टेडियमों में भवनों के क्षतिग्रस्त होने से 15 लोग घायल हुए थे। जैसे ही यह सूचना मिली, आपदा राहत और बचाव टीमों ने तुरंत काम शुरू किया। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस विभाग और जिला प्रशासन की टीमों ने घायलों का रेस्क्यू किया और उन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी ने बताया गया है कि रुद्रपुर और खटीमा क्षेत्र में राहत-बचाव कार्यों के लिए विभिन्न टीमों को भेजा गया। रुद्रपुर में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने संयुक्त रूप से घायलों को अस्पताल भेजा और राहत कार्यों को पूर्ण किया। इसी प्रकार, खटीमा में भी प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और मेडिकल टीमों ने मिलकर घायलों को रेस्क्यू किया और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा। इन राहत कार्यों को समयानुसार 3:45 बजे रुद्रपुर और 3:56 बजे खटीमा में सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इस अभ्यास से यह सुनिश्चित किया गया कि आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जा सके। सीडीओ मनीष कुमार ने सफलतापूर्वक मॉकड्रिल पूर्ण करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि मॉक अभ्यास से हमारी तैयारी सही ढंग से हो जाती है तथा आपसी समन्वय से कार्य करने की व टीम मैनेजमेंट क्षमता भी विकसित होती है। मॉक अभ्यास में आईआरएस के सभी अधिकारियों एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें