आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर उतरे स्कूली बच्चे
दिनेशपुर में एसोशियसन प्राइवेट स्कूल उत्तराखंड के बैनर तले छात्रों ने आतंकवाद के खिलाफ रैली निकाली। विद्यार्थी तख्तियों के साथ 'आतंकवाद मुर्दाबाद', 'भारत जिंदाबाद' जैसे नारे लगाते हुए सड़कों पर उतरे।...
- क्षेत्र के तमाम निजी स्कूल, संगठन के बैनर तले आकर निकाली रैली दिनेशपुर। एसोशियसन प्राइवेट स्कूल उत्तराखंड के बैनर तले क्षेत्र के तमाम निजी स्कूलों के विद्यार्थी हाथों में तख्तियां थामे आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत जिंदाबाद सहित भारत माता की जय के उद्घोष लगाते हुये सड़कों पर उतरे। विद्यार्थियों ने सुभाष चौक चौराहा होते हुए आरटीआई मैदान तथा इंटर कॉलेज जफरपुर मार्ग थाने पहुंचकर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध मार्च निकाला। इस दौरान कुछ विद्यार्थी आतंकवादियों के मुखौटा पहनकर मुख्य सड़क पर रैली के सामने चलते दिखाई दिए। स्कूल के प्रबंधक एवं शिक्षक गण ने मीडिया के माध्यम से गृहमंत्री से आतंकवाद के खिलाफ सख्त फैसले लेने की मांग की। यहां से विरोध मार्च मुख्य चौराहे पर पहुंचा, जहां स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा के सामने विद्यार्थियों व नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश मंत्री तरुण सिंह, अध्यक्ष प्रकाश सिंह कोश्यारी, वीरेश सिंह, सुभाष व्यापारी ,रविंद्र पाल सिंह, सतेंद्र सिंह मांन, नीतिश मंडल,बबीता सिंह, मधु शर्मा, हरीश जोशी, ऋषभ जोशी, उमेश पासवान प्रशांत विश्वास धनंजय मंडल मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।