Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsStudents Protest Against Terrorism in Uttarakhand Demand Government Action

आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर उतरे स्कूली बच्चे

दिनेशपुर में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के तहत विद्यार्थियों ने आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने मानव शृंखला बनाई और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। छात्रों ने गृह मंत्री से सख्त निर्णय लेने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 24 April 2025 05:13 PM
share Share
Follow Us on
आतंकवाद के खिलाफ सड़क पर उतरे स्कूली बच्चे

दिनेशपुर, संवाददाता। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन उत्तराखंड के बैनर तले गुरुवार को क्षेत्र के तमाम निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने सुभाष चौक चौराहा होते हुए आरटीआई मैदान और इंटर कॉलेज जफरपुर मार्ग पर आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध मार्च निकाला। इस दौरान बच्चों ने मानव शृंखला भी बनाई। इस दौरान विद्यार्थी हाथों में तख्तियां थामे भारत माता की जय के उद्घोष के नारे लगाते हुए सड़कों पर चल रहे थे। स्कूल के प्रबंधक एवं शिक्षकों ने गृह मंत्री से आतंकवाद के खिलाफ सख्त फैसले लेने की मांग की। यहां से विरोध मार्च मुख्य चौराहे पर पहुंचा, जहां स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा के सामने विद्यार्थियों व नागरिकों ने दो मिनट का मौन रखकर हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान संगठन के प्रदेश मंत्री तरुण सिंह, अध्यक्ष प्रकाश सिंह कोश्यारी, वीरेश सिंह, सुभाष व्यापारी, रविंद्र पाल सिंह, सतेंद्र सिंह मांन, नीतिश मंडल, बबीता सिंह, संजय शाह, मधु शर्मा, हरीश जोशी, ऋषभ जोशी, उमेश पासवान, प्रशांत विश्वास, धनंजय मंडल, मनोज कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें