अलकैमिस्ट स्कूल की छात्राओं ने एसएसबी जवानों के कलाई में बांधी राखी
अलकैमिस्ट स्कूल की छात्राओं ने सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों के हाथों में राखी बांधकर उनका हौंसला बढ़ाया। अलकैमिस्ट स्कूल में रक्षाबंधन का त्यौहार बढ़ी धूमधाम के साथ मनाया...
अलकैमिस्ट स्कूल की छात्राओं ने सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों के हाथों में राखी बांधी। विद्यालय में रक्षाबंधन मनाने के बाद छात्राएं भारत-नेपाल सीमा पर मेलाघाट स्थित एसएसबी कैम्प पहुंची। जहां छात्राओं ने देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों की कलाई में राखी बांधकर उनका हौंसला बढ़ाया। स्कूली छात्राओं द्वारा कलाई में राखी बांधने से जवानों के चेहरों में खुशी दिखाई दी। छात्राओं ने कामना की कि पाकिस्तान अपने नापाक इरादों में कभी सफल न हो एवं पुलवामा जैसे कायरता जैसे हमलों में कभी कामयाब ना हो। इस अवसर पर जवानों ने छात्राओं को मिष्ठान वितरण कर उपहार भेंट किए। यहां इंस्पेक्टर मोहम्मद नाजिम, दिनेश रावत, जीवन जडेजा, अशोक मिश्रा, कुलदीप, प्रधानाचार्य विक्टर आइवन, सपना, रेखा, रोमल, संचीत सक्सेना आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।