दिनेशपुर में छात्रों और व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शोक और आक्रोश का माहौल है। इस हमले में कई निर्दोष नागरिकों और पर्यटकों की जान गई।

दिनेशपुर। आतंकी हमले के विरोध में दिनेशपुर के चक्कीमोड नवोदय इंटर कालेज के छात्रों ने व्यापार मंडल के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। बच्चों ने तख्तियों पर आतंकवाद मुर्दाबाद और शांति कायम करो जैसे नारे लिखे। बच्चों ने सरकार से दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की। इससे पहले विद्यालय में शोकसभा की गई और हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। विद्यालय प्रधानाचार्य ऋषभ जोशी ने बच्चों को शांति और भाईचारे का संदेश दिया। यहां विद्यालय प्रबंधक हरीश जोशी, प्रधानाचार्य ऋषभ जोशी, चंपा पांडे, जानकी कुनियाल, तुलसी नेगी, विजय जोशी, जसवीर, कविता मेहरा, महेश बुधोरी, योगेश पानू, हरीश पाण्डेय, राम सिंह मेहता, राजेन्द्र उपाध्याय, सचिन राणा, ललित चंद्र खोलिया आदि रहे। 26डीएनपी01पी
दिनेशपुर के चक्कीमोड कस्बे में शुक्रवार को आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करते नवोदय स्कूल के छात्र और व्यापारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।