छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र नेता सीएम से मिले, चुनाव कराए जाने की मांग
खटीमा के डिग्री कॉलेज के छात्र नेताओं ने सीएम से मुलाकात कर छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की। छात्र नेता हर्षित ने बताया कि पिछले चार वर्षों से वे छात्र हितों के लिए संघर्षरत हैं। उन्होंने कहा कि...
खटीमा। डिग्री कॉलेज के छात्र नेताओं ने सीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौप छात्र संघ चुनाव कराए जाए की मांग की। छात्र नेता हर्षित ने सीएम को सौपे ज्ञापन में कहा की विगत चार वर्षों से महाविद्यालय खटीमा में छात्र हितों में प्रत्येक कार्य में संघर्षरत रहा हूँ। इस वर्ष में महाविद्या चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रतिभाग कर रहा था, परन्तु कुमाँऊ विश्व विद्यालय ने छात्रसंघ चुनाव की तिथि 25 अक्टूबर 2024 तय की थी। लेकिन विश्वविद्यालय द्वारा इसका पालन नहीं किया गया एंव सभी छात्र-छात्राओं को गुमराह की स्थिति में रखा। छात्र नेताओं ने कहा की सरकार इस निर्णय का उचित परीक्षण करते हुए, इसी सत्र में छात्रसंघ चुनाव आयोजित कराए ताकि छात्र हित सुरक्षित रहे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इधर एनएसयूआई भी छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग की । हिमांशु बिस्ट ने कहा की छात्र समस्या को उठाने का छात्र संघ उचित माध्यम है।छात्र हित में जल्द चुनाव कराए जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।