Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरStudent Leaders Demand Student Union Elections from CM

सीएम से मिले छात्र नेता, चुनाव कराने की मांग

डिग्री कॉलेज के छात्र नेताओं ने सीएम से मुलाकात कर छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की। छात्र नेता हर्षित ने कहा कि पिछले चार वर्षों से छात्र हितों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कुमांऊ विश्वविद्यालय ने 25...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 2 Nov 2024 06:10 PM
share Share

डिग्री कॉलेज के छात्र नेताओं ने सीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपकर छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की। छात्र नेता हर्षित ने सीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा की विगत चार वर्षों से महाविद्यालय खटीमा में छात्र हितों में प्रत्येक कार्य में संघर्षरत रहा है। इस वर्ष महाविद्यालय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रतिभाग कर रहे हैं। कुमांऊ विश्व विद्यालय ने छात्रसंघ चुनाव की तिथि 25 अक्टूबर तय की थी, लेकिन विश्वविद्यालय ने इसका पालन नहीं किया और सभी छात्र-छात्राओं को गुमराह की स्थिति में रखा। छात्र नेताओं ने कहा की सरकार इस निर्णय का उचित परीक्षण करते हुए, इसी सत्र में छात्रसंघ चुनाव आयोजित कराए ताकि छात्र हित सुरक्षित रहे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इधर एनएसयूआई भी छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की। हिमांशु बिष्ट ने कहा की छात्र समस्या को उठाने का छात्रसंघ उचित माध्यम है। छात्र हित में जल्द चुनाव कराए जाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें