Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsStudent Leaders Demand Resolution of Exam Issues at Degree College

परीक्षा आवेदन में किए गलत विषय चयन को सही कराने की मांग

डिग्री कॉलेज के छात्र नेताओं ने प्राचार्य आशुतोष कुमार को ज्ञापन सौंपकर विद्यार्थियों की समस्या निस्तारण की मांग की। छात्रों का कहना है कि 2024-25 के सेमेस्टर के परीक्षा आवेदन पत्र में गलत विषय चयनित...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 26 Nov 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on

डिग्री कॉलेज में मंगलवार को छात्र नेताओं ने प्राचार्य आशुतोष कुमार को ज्ञापन सौंपकर विद्यार्थियों की समस्या निस्तारण की मांग की है। मंगलवार को हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हर्षित सिंह के नेतृत्व में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा कि वर्ष 2024-25 के प्रथम, तृतीय, पंचम सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं के परीक्षा आवेदन पत्र भरने के दौरान गलत विषय चयनित हो गए थे। छात्र नेताओं ने प्राचार्य को ज्ञापन देकर कहा की दिसंबर के पहले सप्ताह से परीक्षा शुरू होनी है, लेकिन विषय गलत भरे होने के कारण सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षाओं में समस्याएं आ रही हैं। उन्होंने प्राचार्य से जल्द समस्या का निराकरण करने की मांग की कै। इस दौरान मोहित पोखरिया, पूर्व छात्रसंघ उपसचिव आशीष गौतम, रोहन सामंत, अंजलि पीहू, करण, लोकेश, शोभित, अर्चना राणा, पायल राणा, ललित जोशी, गोविंद, खुशी, कुणाल, लक्की भट्ट, अकांशा आदि छात्र-छात्राए मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें