गरिमा को सर्वश्रेष्ठ छात्रा पुरस्कार
पंतनगर। बालनिलयम विद्यालय में कक्षा 8 में पढने वाली कु़ गरिमा को सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार मिला। कु़ गरिमा ने सर्वाधिक अंक, उपस्थिति, हिन्दी, अं
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 27 March 2025 04:53 PM

पंतनगर। बालनिलयम विद्यालय में कक्षा 8 में पढने वाली कु़ गरिमा को सर्वश्रेष्ठ छात्रा का पुरस्कार मिला। कु़ गरिमा ने सर्वाधिक अंक, उपस्थिति, हिन्दी, अंग्रेजी, कला एवं खेलकूद में विशेष प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कार दिया गया। कु़ गरिमा के पिता सुमित कुमार वाटर सप्लाई में पम्प ऑपरेटर हैं। छात्रा को प्रबंधक डॉ़ श्रीराम, डॉ़ छाया शुक्ला, डॉ़ मंजु जोशी, डॉ़ जया जोशी, कंचन ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।