वॉलीबॉल लीग मैच में ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर का दबदबा
रुद्रपुर में राज्य ओलंपिक खेलों के दौरान बुधवार को महिला वॉलीबॉल के 12 लीग मैच खेले गए। ऊधमसिंह नगर और बागेश्वर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। चमोली, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी और चम्पावत ने भी...
रुद्रपुर, संवाददाता। राज्य ओलंपिक खेल में बुधवार को महिला खिलाड़ियों के वॉलीबॉल के 12 लीग मैच खेले गए। इसमें ऊधमसिंह नगर और बागेश्वर का दबदबा रहा। पहला लीग मैच चमोली और टिहरी गढ़वाल के बीच खेला गया। इसमें चमोली ने 2-0 से जीत हासिल की। दूसरा मैच देहरादून और हरिद्वार के बीच खेला गया। इसमें देहरादून ने 2-0 से जीत हासिल की। तीसरा लीग मैच बागेश्वर और पौड़ी गढ़वाल के बीच खेला गया। इसमें 2-0 से बागेश्वर ने जीत दर्ज की। चौथा मैच उत्तरकाशी और हरिद्वार के बीच खेला गया। इसमें उत्तरकाशी ने 2-0 से जीत हासिल की। पांचवां मैच चमोली और नैनीताल के बीच खेला गया। इसमें चमोली ने 2-0 से जीत प्राप्त की। छठा मैच ऊधमसिंह नगर और चम्पावत के बीच खेला गया। इसमें ऊधमसिंह नगर ने 2-0 से जीत हासिल की। सातवां मैच पौड़ी गढ़वाल और टिहरी गढ़वाल के बीच खेला गया। पौड़ी गढ़वाल ने 2-0 से जीत हासिल की। आठवां मैच देहरादून और उत्तरकाशी के बीच खेला गया। इसमें देहरादून ने 2-0 से जीत हासिल की। वहीं बागेश्वर और नैनीताल के बीच खेले गए मैच में बागेश्वर ने 2-0 से जीत हासिल की। चम्पावत और हरिद्वार के बीच मुकाबले में चम्पावत ने 2-0 से जीत हासिल की। 11 वां मैच बागेश्वर और टिहरी गढ़वाल के बीच खेला गया। इसमें बागेश्वर ने 2-0 से जीत हासिल की। 12वां मैच ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी के बीच खेला गया। इसमें ऊधमसिंह नगर ने 2-0 से जीत हासिल की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।