Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsSSP Manikant Mishra s Official Car Hit by Magic Vehicle in Rudrapur

डीडी चौक पर एसएसपी की कार में वाहन ने मारी टक्कर

रुद्रपुर में शनिवार सुबह एसएसपी मणिकांत मिश्रा की सरकारी कार को एक मैजिक वाहन ने टक्कर मार दी। आरोप है कि चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था और वह मोबाइल पर बात कर रहा था। पुलिस ने मामले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 18 Jan 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on

रुद्रपुर, संवाददाता। एसएसपी मणिकांत मिश्रा की सरकारी कार को डीडी चौक पर शनिवार सुबह एक मैजिक वाहन ने टक्कर मार दी। आरोप है कि वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था और वह मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चला रहा था। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 11 बजे एसएसपी मणिकांत मिश्रा अपने कैंप कार्यालय से एसएसपी ऑफिस की ओर जा रहे थे। इस दौरान डीडी चौक पर मैजिक वाहन ने उनके सरकारी वाहन को एक किनारे से टक्कर मार दी। इससे कार का शीशा टूट गया। इस पर सीपीयू कर्मी मौके पर पहुंचे। हालांकि, एसएसपी सीधे अपने कार्यालय की ओर रवाना हो गए। वहीं सीपीयू कर्मियों ने मैजिक वाहन चालक को रोका। पूछने पर वह ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिखा पाया। इस पर वाहन को सीज कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें