डीडी चौक पर एसएसपी की कार में वाहन ने मारी टक्कर
रुद्रपुर में शनिवार सुबह एसएसपी मणिकांत मिश्रा की सरकारी कार को एक मैजिक वाहन ने टक्कर मार दी। आरोप है कि चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था और वह मोबाइल पर बात कर रहा था। पुलिस ने मामले में...
रुद्रपुर, संवाददाता। एसएसपी मणिकांत मिश्रा की सरकारी कार को डीडी चौक पर शनिवार सुबह एक मैजिक वाहन ने टक्कर मार दी। आरोप है कि वाहन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था और वह मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चला रहा था। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 11 बजे एसएसपी मणिकांत मिश्रा अपने कैंप कार्यालय से एसएसपी ऑफिस की ओर जा रहे थे। इस दौरान डीडी चौक पर मैजिक वाहन ने उनके सरकारी वाहन को एक किनारे से टक्कर मार दी। इससे कार का शीशा टूट गया। इस पर सीपीयू कर्मी मौके पर पहुंचे। हालांकि, एसएसपी सीधे अपने कार्यालय की ओर रवाना हो गए। वहीं सीपीयू कर्मियों ने मैजिक वाहन चालक को रोका। पूछने पर वह ड्राइविंग लाइसेंस नहीं दिखा पाया। इस पर वाहन को सीज कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।