Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरSSP Manikant Mishra Inspects Gadarpur Police Station Emphasizes Record Keeping and Crime Prevention

एसएसपी ने देर रात गदरपुर थाने का औचक निरीक्षण किया

गदरपुर में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने थाना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन भवन, सीसीटीवी और महिला हेल्प डेस्क का जायजा लिया। रिकॉर्ड को अपडेट रखने, संदिग्धों की जांच और पुलिस गश्त बढ़ाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 29 Oct 2024 05:28 PM
share Share

गदरपुर, संवाददाता। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने सोमवार की रात थाना गदरपुर का औचक निरीक्षण किया। मणिकांत मिश्रा ने थाना गदरपुर में निर्माणाधीन आवासीय भवन एवं कर्मचारी बैरक, सीसीटीएनएस, विवेचना कक्ष, महिला हेल्प डेस्क व थाने पर लगे सीसीटीवी का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी ने रिकॉर्ड को अपडेट रखने पर जोर दिया। उन्होंने थाने में अभिलेखों/रजिस्टर को सुरक्षित व अपडेट रखने तथा थाना परिसर की साफ-सफाई रखने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। साथ में रात में पुलिस गश्त, पिकेट को प्रभावी रूप कराने और अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए थानाध्यक्ष को दिशा-निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि पुलिस थाने में आने वाले किसी भी फरियादी को कोई भी परेशानी न हो। इसका पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने पुलिस थाने में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। थाना प्रभारी को पुलिस गश्त व्यवस्था मजबूत करने, आमजन से आपसी समन्वय स्थापित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने थाना क्षेत्र में वांछित अपराधियों और जुए, सट्टे और अवैध शराब पर रोकथाम लगाने के लिए प्रभावी अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें