सोलर एनर्जी से रोजगार के लिए प्रेरित कर रही एसएसबी
खटीमा में सशस्त्र सीमा बल द्वारा एक सप्ताह का सोलर पैनल सेटअप प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। इसमें 25 ग्रामीण प्रतिभागियों को सौर ऊर्जा तकनीक का ज्ञान दिया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को...
खटीमा, संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित एक सप्ताह का सोलर पैनल सेटअप प्रशिक्षण शिविर सोमवार को संपन्न हो गया। शिविर ने 25 ग्रामीण प्रतिभागियों को सौर ऊर्जा तकनीक में कुशल बनाने का अवसर प्रदान किया गया और प्रशिक्षित किया गया। प्रतिभागियों को सोलर पैनल की स्थापना, संचालन और रखरखाव की विस्तृत जानकारी दी गई। एसएसबी सीमांत क्षेत्र के युवाओं को रोजगारपरक सोलर पैनल सेटअप लगाने की योजना का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। गर्वित मिश्र अभियंता एमएसएमई सेंटर सितारगंज द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण ने ग्रामीणों को न केवल ऊर्जा समस्या का समाधान करने का ज्ञान दिया, बल्कि इसे व्यावसायिक रूप से अपनाने की प्रेरणा भी दी। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएसबी के उप कमांडेंट सुनील कुमार ने की। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण आत्मनिर्भरता और सतत विकास की दिशा में एक नई शुरुआत है। सोलर पैनल तकनीक न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, ग्रामीणों को रोजगार के अनगिनत अवसर भी प्रदान करती है। यह पहल सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों को सशक्त बनाते हुए उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ेगी। एसएसबी कमांडेंट मनोहर लाल ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास और वहां के नागरिकों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान सहायक कमांडेंट दिनेश कुमार, निरीक्षक अरुण कुमार, सहायक उप निरीक्षक परवेज़, सहायक उप निरीक्षक सुन्दर सिंह, गुरदीप सिंह, मुख्य आरक्षी सुभाष कुमार, परवेश कुमार, आरक्षी गुरतेज, मनोज तथा विजेंद्र कुमार उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।