Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsSSB IG Amit Kumar Inspects India-Nepal Border Security in Champawat and Udham Singh Nagar

निकाय चुनाव के चलते एसएसबी ने बढ़ाई सीमा पर गश्त

महानिरीक्षक एसएसबी अमित कुमार ने चम्पावत और ऊधमसिंह नगर की भारत-नेपाल सीमा पर गश्त का जायजा लिया। उन्होंने जवानों को सुरक्षा में सतर्क रहने और तस्करी रोकने के उपाय करने के निर्देश दिए। इस दौरे का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 11 Jan 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on

खटीमा, संवाददाता। महानिरीक्षक एसएसबी अमित कुमार ने शनिवार को चम्पावत व ऊधमसिंह नगर की भारत-नेपाल सीमा पर गश्त का जायजा लिया। इस दौरान आईजी ने सीमा की चौकसी में लगे जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और हर समय अलर्ट रहने को कहा। उन्होंने सीमा पर हो रही तस्करी को रोकने के लिए समुचित उपाय करने को भी कहा। शनिवार को रानीखेत मुख्यालय से एसएसबी महानिरीक्षक का दो दिवसीय दौरा सीमांत क्षेत्र में रहा। आईजी ने कमांडेंट 57वीं वाहिनी मनोहर लाल के साथ गश्त की। आईजी कुमार ने जवानों के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा एवं इलाके के बारे में विस्तृत जानकारी ली। जवानों को अत्यधिक मुस्तैदी एवं सजगता से अपने कार्यो के निर्वहन के लिए ब्रीफिंग की। बता दें कि इस समय प्रयागराज में महाकुंभ होने जा रहा है। इसके अलावा उत्तराखंड में भी नगर निकाय चुनाव हैं। सीमा पर किसी भी प्रकार की गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है। भारत-नेपाल की खुली सीमा होने के लाभ अक्सर असामाजिक तत्व उठाते रहते हैं। इसको देखते हुए जवानों को विशेष चौकसी बरतने के लिए कहा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें