पिता के सिर पर ईट मारकर घायल करने का आरोप
काशीपुर में एक बेटे ने अपने पड़ोसी युवक पर अपने पिता के सिर पर ईट मारकर घायल करने का आरोप लगाया है। घटना 22 अप्रैल को हुई, जब पड़ोसी युवक ने गाली-गलौज की। पिता के मना करने पर युवक ने ईट से हमला किया।...

काशीपुर। बेटे ने पड़ोसी युवक पर उसके पिता के सिर ईट मारकर घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। काजीबाग निवासी बिलाल पुत्र नफीस अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि बीती 22 अप्रैल को वह अपने पापा नफीस अहमद के साथ घर के बाहर खड़ा था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला अरमान अहमद पुत्र अफाक हुसैन अपनी मां के साथ झगड़ा कर रहा था। जहां उसके पापा नफीस अहमद के साथ वह बिना बात के ही गाली गलौज करने लगा। जिस पर उसके पापा ने ऐसा करने को मना किया। तब वह अपनी छत पर गया और उसके पापा के सिर पर ईट मार दिया। जिसके चलते उसके पिता घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।