Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsSix lakh cheats in the name of getting admission in college

कालेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर छह लाख ठगे

कालेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी कर दी गयी। पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 6 Feb 2020 06:44 PM
share Share
Follow Us on

क्षेत्र के एक युवक से कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर दो लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक आदर्श कॉलोनी निवासी सुरेश कुमार छाबड़ा ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने कहा उसके पुत्र ईशान छाबड़ा का मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने को लेकर ग्राम जोखमपुर बहेड़ी बरेली निवासी उज्ज्वल छाबड़ा पुत्र संजय छाबड़ा, जितेंद्र गंगवार पुत्र पुरूषोत्तम गंगवार और बगलगाढ़ी डीडीहाट पिथौरागढ़ निवासी दीपक खड़ायत पुत्र भीम सिंह खड़यात ने चार लाख रुपये का डिमांड ड्राफ्ट मांगा। इसके बाद दो लाख रुपये नगद भी लिये गये। छह लाख रुपये के भुगतान के बाद जब एडमिशन नहीं हुआ तो रुपये वापस करने की बात की गयी। इस पर आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए धमकी देना शुरू कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसआई बीसी जोशी ने कहा मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें