शार्ट सर्किट से लगी आग एक एकड़ गेहूं की फसल खाक
शार्ट सर्किट से लगी आग से किसान की लगभग एक एकड़ गेंहू की फसल खाक हो गयी। गनीमत रही समय रहते ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो कई सौ एकड़ गेंहू की फसल आग की भेंट चढ़...
शार्ट सर्किट से लगी आग से किसान की लगभग एक एकड़ गेंहू की फसल खाक हो गयी। गनीमत रही समय रहते ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया नहीं तो कई सौ एकड़ गेंहू की फसल आग की भेंट चढ़ जाती। सोमवार को विक्रमनगर डेरा निवासी हरदेव सिंह पुत्र केसर सिंह की खड़ी गेंहू की फसल में आग लग गयी। धुआं देखकर ग्रामीण व खेत मालिक मौके पर पहुंच गए और समय रहते काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस दौरान करीब एक एकड़ गेंहू जल कर राख हो चुकी थी। बताया जा रहा है विद्युत लाइन की झूलती तारों के टकराने से हुई स्पार्किंग की वजह से आग लगी है। इधर बीडीसी गुरमेल सिंह ने सुबह दस बजे से सांय पांच बजे तक विद्युत सप्लाई बंद करने की मांग की है। साथ ही शासन से पीड़ित किसान को मुआवजे की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।