Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsShocking Discovery Woman s Body Found in Bag on NH-74 Suspected Murder

दिनेशपुर में बैग में मिली महिला की लाश

नेशनल हाईवे-74 पर मोहनपुर नंबर एक गांव में एक बैग में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस का मानना है कि महिला की हत्या कर शव को फेंका गया है। एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर जांच के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 23 Oct 2024 08:24 PM
share Share
Follow Us on

दिनेशपुर, संवाददाता। नेशनल हाईवे-74 पर मोहनपुर नंबर एक गांव में बुधवार को एक बैग में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की। अंदेशा लगाया जा रहा है कि महिला की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है। वहीं फॉरेंसिक जांच टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने भी मौके पर पहुंचकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। पुलिस महिला की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर बाद मोहनपुर नंबर 1 गांव में बकरी चराने वाले बच्चों ने एक खेत में एक बड़ा बैग पड़ा देखा। सूचना पर वहां लोग जुट गए। लोगों की सूचना पर दिनेशपुर सहित गदरपुर थाने की टीम मौके पर पहुंची। बैग खोलकर देखा गया तो उसमें महिला का शव होने से हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल, सीओ निहारिका तोमर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। महिला के गले में चुन्नी लिपटी मिली। उसके नाक और मुंह से खून निकल रहा था। महिला की दोनों टांगें तोड़कर बैग में लाश डाली गई है। महिला की उम्र 25 से 30 साल होगी। पुलिस ने महिला की हत्या कर शव यहां फेंके जाने की आशंका जताई है।

कोट..

संदिग्ध बैग पड़े होने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की, उसमें एक महिला का शव बरामद हुआ है। अभी मामले में कुछ कहना ठीक नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

-मणिकांत मिश्रा, एसएसपी ऊधमसिंह नगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें