Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरShaktifarm-Nanakmatta hospitals received two 108 vehicles

शक्तिफार्म-नानकमत्ता अस्पतालों को दो 108 वाहन मिले

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शक्तिफार्म व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नानकमत्ता में अब 108 आपातकालीन वाहन सेवा उपलब्ध रहेगी। शनिवार को 108 सेवा की दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSat, 13 Feb 2021 05:31 PM
share Share

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिफार्म और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानकमत्ता में अब 108 आपातकालीन वाहन सेवा उपलब्ध रहेगी। शनिवार को 108 सेवा की दो एंबुलेंस सितारगंज के सामुदायिक अस्पताल में पहुंच गयी हैं।

सितारगंज के विधायक सौरभ बहुगुणा और नानकमत्ता विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा ने शक्तिफार्म एवं नानकमत्ता में 108 एंबुलेंस सेवा की मांग की थी। दोनों अस्पतालों में मरीजों को हायर सेंटर या दूरस्थ गांव से अस्पताल तक लाने के लिए सितारगंज या खटीमा की एंबुलेंस की मदद लेनी पड़ती थी। कई बार समय पर एंबुलेंस के नहीं पहुंचने से मरीज को जान का खतरा बन जाता था। विधायकों के अनुरोध पर सीएम ने शक्तिफार्म और नानकमत्ता अस्पतालों के लिए 108 सेवा मुहैय्या कराने को मंजूरी दी थी। सीएमएस डॉ. राजेश आर्य ने कहा स्टाफ के पहुंचने पर दोनों 108 एम्बुलेंसों को शक्तिफार्म व नानकमत्ता अस्पतालों को भेज दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें