Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरShabad Kirtan on second day of Guru Nanak Dev Prakashotsav

गुरुनानक देव प्रकाशोत्सव के दूसरे दिन हुए शबद कीर्तन

साहिब गुरुनानक देव के 55व साला प्रकाश पूरब के मौके पर नगर कीर्तन के बाद दूसरे दिन भी गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा गोल मार्केट में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। जहां आकर्षक ढंग से दीवान सजाया गया है। सुबह...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 11 Nov 2019 06:10 PM
share Share

गुरुनानक देव जी के 550 वें साला प्रकाश पर्व पर नगर कीर्तन के बाद दूसरे दिन भी गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा गोल मार्केट में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां आकर्षक ढंग से दीवान सजाया गया है। सुबह से लेकर दोपहर तक रागी जत्थें गुरू की महिमा का बखान कर रहे हैं। वहीं गुरुद्वारे को जगमगाती लाइटों से सजाया गया है। गुरुद्वारा गुरुसिंघ सभा प्रबंध कमेटी की देखरेख में सोमवार को धार्मिक दीवान सजाया गया। जहां सुबह से ही श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और रागी जत्थों ने गुरुनानक देव के संदेशों को श्रद्धालुओं को आत्मसात कराया। इसके अलावा गुरुद्वारा साहिब की ओर से ग्यारह बजे अमृत संचार कराया गया। प्रबंध कमेटी के प्रधान सरदार राम सिंह बेदी ने बताया कि 12 नवंबर को गुरुनानक देव का 550वां प्रकाशोत्सव को उत्साह व आस्था के साथ मनाया जाएगा। सोमवार सुबह से ही प्रसिद्ध भाई रजिंदर सिंह, सुखजिंदर सिंह, इंदरपाल सिंह, गुरुबक्श सिंह, कर मजीत सिंह, गुरुशरन सिंह, सरबजीत कौर, गुरजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, ज्ञानी दर्शन सिंह, गुरमेल सहित रणजीत सिंह रागी जत्थे व कथावाचकों द्वारा साध संगत को गुरु की महिमा का बखान कर निहाल करेंगे। इसके अलावा भाई मरदाना संगीत एकडमी के बच्चों द्वारा कीर्तन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें