सर्वर डाउन होने से सरकारी कार्यालयों में ठप रहा काम
ऊधमसिंह नगर जिले के सरकारी कार्यालयों में राज्य के डेटा सेंटर का सर्वर डाउन होने से कामकाज ठप रहा। इंटरनेट सेवा ठप होने से स्थानीय लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। रजिस्ट्री, पुलिस, और अन्य...
राज्य के डेटा सेंटर का सर्वर डाउन होने से ऊधमसिंह नगर जिले के सरकारी कार्यालयों में पूरे दिन कामकाज ठप रहा। इंटरनेट सेवा ठप होने से डेटा सेंटर के माध्यम से जुड़े कार्यालयों में काम नहीं होने से स्थानीय लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ीं। वहीं प्रमाणपत्र, रजिस्ट्री, कोर्ट और पुलिस विभाग के कामकाज पूरी तरह से प्रभावित रहा। सितारगंज में भी तकनीकी खराबी के कारण रजिस्ट्री नहीं हो रही है। सब रजिस्ट्रार जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह सरकारी कार्यालय खुले तो उनमें कामकाज के लिए पहुंचे स्थानीय लोगों को इंटरनेट नहीं चलने से मायूस होकर लौटना पड़ा। विभागीय कर्मचारियों को भी जरूरी कार्यों के लटकने से दिक्कतें उठानी पड़ीं। सर्वर डाउन होने से रजिस्ट्रार, कोषागार, एआरटीओ, कोर्ट, पीडब्ल्यूडी, तहसील और पुलिस कार्यालय, विकास भवन के कार्यालय प्रभावित हुए। इन कार्यालयों में इंटरनेट सेवा नहीं चलने से रजिस्ट्री कराने से लेकर अगला अन्य कामों के लिए पहुंचे लोगों को दिनभर परेशानी से जूझना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि डेटा सेंटर का सर्वर डाउन होने की वजह से परेशानी पैदा हुई। सर्वर डाउन होने से धान खरीद भी प्रभावित हुई है। वहीं पुलिस की वेबसाइड बंद होने से एफआईआर दर्ज करने में दिक्कत आई है। सर्वर डाउन होने से जनाधार केन्द्रों पर भी पूरे दिन भीड़ लगी रही। विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने आये लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। वहीं सितारगंज में भी तकनीकी खराबी के कारण रजिस्ट्री नही हो रही है। सब रजिस्ट्रार जानकारी देने से भी इंकार कर रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।