Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsSerious Accident in Pantnagar Brother and Friend Injured in Collision with Truck

अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा

पंतनगर में एक सड़क दुर्घटना में तेजेंद्र सिंह के भाई अमरीक सिंह चीमा और उनके मित्र नितिन भंडारी गंभीर रूप से घायल हो गए। एक कैंटर चालक ने उनकी कार को टक्कर मारी। दोनों को अस्पताल में आईसीयू में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 21 Nov 2024 06:13 PM
share Share
Follow Us on

पंतनगर। दानपुर रुद्रपुर निवासी तेजेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार तड़के लगभग पौने दो बजे उसका भाई अमरीक सिंह चीमा और उसका मित्र नितिन भंडारी हल्द्वानी से अपनी कार से रुद्रपुर लौट रहे थे। संजय वन के पास रेलवे फाटक पर कैंटर के चालक ने गलत दिशा से तेज गति एवं लापरवाही से आकर उसके भाई की गाड़ी में टक्कर मार दी। जिसमें उसके भाई की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और वह अपने मित्र सहित गंभीर रूप से घायल हो गए। उसने अपने भाई को फोन किया, तो उसका फोन किसी अज्ञात व्यक्ति ने उठाया और हादसे की जानकारी दी। वह तत्काल मौके पर पहुंचा और एंबुलेंस बुलाकर अपने भाई व उसके मित्र को रूद्रपुर के निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों को आईसीयू में भर्ती किया गया है। दोनों की हालत बहुत नाजुक है और उनकी जान को खतरा है। कार्यवाहक एसएचओ पंतनगर अशोक कुमार ने बताया कि अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 125(ए व बी), 281, 324(5) के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें