सितारगंज में जाम से निजात को सड़कों से हटेगा अतिक्रमण
सितारगंज में एसडीएम रविंद्र कुमार जुवांठा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अतिक्रमण हटाने और सड़क जाम से निजात दिलाने के उपायों पर चर्चा की गई।...
सितारगंज, संवाददाता। एसडीएम रविंद्र कुमार जुवांठा ने सोमवार को विभिन्न विभागों के अफसरों व व्यापार मंडल के संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाने को लेकर चर्चा की। इसमें शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने नालों व सड़कों पर से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया। वहीं सड़कों पर खड़े वाहनों का चस्पा चालान किया जाएगा। इसके लिए नगरपालिका की ओर से दो दिन तक मुनादी भी कराई जाएगी। सितारगंज के महाराणा प्रताप चौक से लेकर खटीमा रोड, किच्छा रोड, मीना बाजार, रोडवेज बस स्टेशन रोड, सिडकुल मार्ग, रामलीला गली मार्ग, बाईपास मार्ग, अस्पताल मार्ग में सड़कों पर अतिक्रमण से आवागमन बाधित रहता है। सड़कों के चौड़ीकरण के बावजूद दिनभर जाम लगा रहता है। पक्की दुकानों के बाहर भी फड़ लगे रहते हैं। मीना बाजार मोड़ पर तो नया सब्जी बाजार बन गया है। पिछले दिनों एडीएम पंकज उपाध्याय ने सितारगंज तहसील पहुंचकर सड़कों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। सोमवार को एसडीएम रविंद्र कुमार जुवांठा ने विभिन्न विभागों के अफसरों व व्यापार मण्डल के संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाने को लेकर चर्चा की। दो दिन तक मुनादी के बाद अतिक्रमण हटाने और वाहनों के चस्पा चालान करने का निर्णय लिया गया। तय किया गया कि नालों पर उससे बाहर लगने वाली दुकानों को हटाया जाएगा। कोतवाली प्रभारी प्रकाश सिंह दानू को सड़कों में खड़े वाहनों के खिलाफ चस्पा चालान की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ईओ प्रतिभा कोहली को दो दिनों तक नगर में स्वत: अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी कराने के निर्देश दिए।
22 वाहनों का चालान, छह सीज किए
सितारगंज। प्रशासन व आरटीओ विभाग ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर छह वाहनों को सीज किया और 22 वाहनों का चालान किया। एसडीएम रविंद्र कुमार जुवांठा, एआरटीओ निखिल शर्मा ने सोमवार को सिडकल रोड के बमनपुरी तिराहे, मण्डी गेट के पास मानकों के विपरीत चल रहे वाहनों के खिलाफ संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि ओवरलोड और ओवर हाइट वाहनों के सड़कों में दौड़ने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।