Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsScholarship Exam at Scholars Valley International School Offers 100 Scholarships

मेधावी छात्रों को एक वर्ष तक मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा

सितारगंज के स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल ने वार्षिक छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया। 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को एक वर्ष तक निःशुल्क शिक्षा मिलेगी। कक्षा के शीर्ष तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 23 Feb 2025 04:52 PM
share Share
Follow Us on
मेधावी छात्रों को एक वर्ष तक मिलेगी नि:शुल्क शिक्षा

सितारगंज, संवाददाता। स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल ने रविवार को वार्षिक शत प्रतिशत स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया। इसमें छात्रों को उनकी शैक्षणिक क्षमता के आधार पर छात्रवृत्ति प्राप्त करने का अवसर दिया गया। इस परीक्षा में वे छात्र जिन्होंने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें अगले एक वर्ष तक निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को क्रमशः 80, 50 और 30 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। यहां अभिभावकों के लिए एक विशेष लैटरल थिंकिंग कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। इसमें विशेषज्ञों ने बच्चों की शिक्षा और मानसिक विकास में अभिभावकों की भूमिका, विज्ञान और उससे जुड़े कॅरियर विकल्पों की जानकारी, वाणिज्य क्षेत्र में उपलब्ध कॅरियर विकल्पों के बारे में विस्तार से चर्चा की। प्रबंधक पलविंदर सिंह औलख ने कहा कि स्कॉलरशिप परीक्षा छात्रों को आगे बढ़ने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करती है। प्रधानाचार्य कमलजीत कौर औलख ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए आभार जताते हुए आगामी सत्र के बारे में विस्तार से जानकारी दी। यहां भूपिंदर सिंह, उत्तम तिवारी, अर्शदीप सिंह, सिमरनजीत कौर और जानकी, सुखवंत कौर, सिमरनजीत कौर, सिमरन बुमराह, सुमन ओली, अनुपम दुबे, गीता तिवारी, पुष्पा शर्मा, सुमित कुमार, शिवचरण, गुरदेव सिंह, प्रदीप कौर, राखी कपिल, कविता भट्ट, हेमा भट्ट, अमित भट्ट, हिमांशु मिस्त्री मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें