Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsScholars Valley International School Receives National Honor for Youth Parliament

स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल को यूथ पार्लियामेंट का आयोजन करने पर संसदीय कार्य मंत्रालय ने किया सम्मानित

सितारगंज के स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल को भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा यूथ पार्लियामेंट आयोजित करने पर सम्मानित किया गया। स्कूल ने छात्रों को मंत्री और विपक्षी नेताओं की भूमिका निभाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 16 March 2025 11:19 AM
share Share
Follow Us on
स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल को यूथ पार्लियामेंट का आयोजन करने पर संसदीय कार्य मंत्रालय ने किया सम्मानित

सितारगंज। स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल को यूथ पार्लियामेंट आयोजित करने पर भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय से सम्मानित किया है। विद्यालय व भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं। सचिव की ओर से प्रमाण पत्र जारी किये हैं। स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल ने संसदीय सत्र का आयोजन किया था। छात्रों ने मंत्री और विपक्षी नेताओं की भूमिका को सजीव रूप से प्रस्तुत किया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरलहुआ। प्रबंधक पलविंदर सिंह औलख ने इस बड़ी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह न केवल स्कूल के लिए बल्कि पूरे सितारगंज के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि छात्रों ने अपने आत्मविश्वास और समझदारी से जो प्रदर्शन किया है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने सभी छात्रों को बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह के प्रयासों की कामना की। प्रधानाचार्या कमलजीत कौर ने छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह स्कूल के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय है। सीनियर कोऑर्डिनेटर भूपिंदर सिंह और अकादमिक कोऑर्डिनेटर उत्तम तिवारी ने भी इस कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने छात्रों को संसदीय प्रणाली और लोकतांत्रिक मूल्यों की गहरी समझ दी है। इस कार्यक्रम में कुल 37 छात्रों को प्रमाण पत्र दिए गए। जिन्होंने मंत्री और विपक्षी नेताओं की भूमिका को बखूबी निभाया और अपनी प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया। छात्रों को इस मुकाम तक पहुंचाने में सिमरनजीत कौर, सुखवंत कौर, अनुपमा दुबे, हेमा भट्ट, सिमरन भुमरा और जानकी रावत का विशेष योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।