स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल को यूथ पार्लियामेंट का आयोजन करने पर संसदीय कार्य मंत्रालय ने किया सम्मानित
सितारगंज के स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल को भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा यूथ पार्लियामेंट आयोजित करने पर सम्मानित किया गया। स्कूल ने छात्रों को मंत्री और विपक्षी नेताओं की भूमिका निभाने...

सितारगंज। स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल को यूथ पार्लियामेंट आयोजित करने पर भारत सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय से सम्मानित किया है। विद्यालय व भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र प्राप्त हुए हैं। सचिव की ओर से प्रमाण पत्र जारी किये हैं। स्कॉलर्स वैली इंटरनेशनल स्कूल ने संसदीय सत्र का आयोजन किया था। छात्रों ने मंत्री और विपक्षी नेताओं की भूमिका को सजीव रूप से प्रस्तुत किया। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरलहुआ। प्रबंधक पलविंदर सिंह औलख ने इस बड़ी उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह न केवल स्कूल के लिए बल्कि पूरे सितारगंज के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि छात्रों ने अपने आत्मविश्वास और समझदारी से जो प्रदर्शन किया है, वह अभूतपूर्व है। उन्होंने सभी छात्रों को बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह के प्रयासों की कामना की। प्रधानाचार्या कमलजीत कौर ने छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह स्कूल के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय है। सीनियर कोऑर्डिनेटर भूपिंदर सिंह और अकादमिक कोऑर्डिनेटर उत्तम तिवारी ने भी इस कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि इस आयोजन ने छात्रों को संसदीय प्रणाली और लोकतांत्रिक मूल्यों की गहरी समझ दी है। इस कार्यक्रम में कुल 37 छात्रों को प्रमाण पत्र दिए गए। जिन्होंने मंत्री और विपक्षी नेताओं की भूमिका को बखूबी निभाया और अपनी प्रस्तुति से सभी को प्रभावित किया। छात्रों को इस मुकाम तक पहुंचाने में सिमरनजीत कौर, सुखवंत कौर, अनुपमा दुबे, हेमा भट्ट, सिमरन भुमरा और जानकी रावत का विशेष योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।