स्कॉलर वैली इण्टरनेशनल स्कूल के चार छात्रों का नवोदय में चयन
सितारगंज के स्कॉलर वैली इण्टरनेशनल स्कूल के चार छात्रों का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है। कक्षा छह में मनरीत कौर, लावण्या भट्ट और अराध्य महर को प्रवेश मिला है, जबकि कक्षा 9 के लिए तमन्ना महतो ने मेरिट...

सितारगंज। स्कॉलर वैली इण्टरनेशनल स्कूल के चार छात्रों का नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है। प्रधानाचार्य कमलजीत कौर ने बताया कि मनरीत कौर, लावण्या भट्ट व अराध्य महर को कक्षा छह में प्रवेश मिला है। जबकि तमन्ना महतो ने कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा में मैरिट में स्थान प्राप्त किया है। शुक्रवार को विद्यालय प्रबंधक पलविंदर सिंह औलख, प्रधानाचार्य कमलजीत कौर, सीनियर कोऑर्डिनेटर भूपिंदर सिंह, अकादमिक कोऑर्डिनेटर उत्तम तिवारी ने चयनित छात्रों को बधाई देते सम्मानित किया। प्रबंधक पलविंदर सिंह औलख ने बताया कि छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करायी जा रही है। जिसके परिणाम बेहतर सामने आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।