Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़रुद्रपुरSC Woman Accuses Neighbor of Caste-Based Abuse and Threats in Khatima

जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर पानी नहीं भरने देने का आरोप

खटीमा में एक अनुसूचित जाति की महिला ने अपने पड़ोसी पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज करने और उसकी बेटी को नल से पानी नहीं भरने देने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस को तहरीर दी है और आरोप...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरThu, 21 Nov 2024 06:15 PM
share Share

खटीमा, संवाददाता। आवास विकास निवासी एक अनुसूचित जाति की महिला ने अपने पड़ोसी पर गाली-गलौज, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर बेटी को नल से पानी नहीं भरने देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है। झनकईया पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुवार को पुलिस को सौंपी तहरीर में सरोज पत्नी स्वर्गीय लालता प्रसाद ने पड़ोस के ही एक व्यक्ति पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज करने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, घर में घुसकर सामान और मोबाइल तोड़ने का आरोप लगाया। महिला का आरोप है कि 16 नवंबर की शाम पड़ोसी ने उसकी बेटी को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए पानी भरने से मना कर दिया। आरोपी ने जाति का हवाला देते हुए नल नहीं छूने और कमरा खाली करने को कहा। शोरगुल सुनकर आसपास के लोगों ने उसे और उसकी पुत्री को बचाया। आरोप लगाया कि कमरा खाली न करने पर आरोपी द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करने और आरोपी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।

पुलिस ने दर्ज किए पीड़िता की बेटी के बयान

खटीमा। मामले की गंभीरता को देखते हुए झनकईया चौकी में तैनात लक्ष्मण दत्त जोशी ने आयुषी उर्फ कविता पुत्री स्वर्गीय लालता प्रसाद के बयान दर्ज कर लिए हैं। इसके बाद युवती की मां सरोज के भी बयान होने हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें