पूर्व सीएम रावत के बयान से खफा लोगों ने दिया ज्ञापन
खटीमा में एससी वर्ग के कुछ लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के बयान को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। इसके विरोध में मुख्यमंत्री पुष्कर सि

खटीमा, संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के बयान को लेकर एससी वर्ग के लोगों ने नाराजगी जताई। विरोध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। सीएम को सौंपे ज्ञापन में लोगों ने बताया कि बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य में हो रहे खनन के मामले में जवाब देने वाले एससी समाज के आईएएस अधिकारी के बयान की तुलना अपमानजनक शब्दों से की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। ज्ञापन देने वालों ने कहा कि एससी समाज के एक आईएएस अधिकारी के साथ जब इस तरह का व्यवहार हो रहा है तो इससे भाजपा से जुड़े राजनेताओं की मानसिक स्थिति का पता चलता है। ज्ञापन सौंपने वालों में उत्तम कुमार, प्रेम चंद, रामस्वरूप, अमरनाथ, टेल सिंह आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।