पीपीई किट पहनकर ड्यूटी में तैनात हैं सरकड़ा पुलिस
प्रवासियों के लौटने व बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण पुलिस अब सुरक्षात्मक तरीके से डयूटी दे रही है। पीलीभीत यूपी बार्डर सरकड़ा पुलिस चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए छह पीपीई किट उपलब्ध हुई...
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरWed, 20 May 2020 05:36 PM
प्रवासियों के लौटने व बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण पुलिस अब सुरक्षात्मक तरीके से ड्यूटी दे रही है। यूपी बार्डर पर तैनात सरकड़ा पुलिस कर्मियों के लिए छह पीपीई किट उपलब्ध कराई गई हैं। पुलिसकर्मी अब पीपीई किट पहनकर ड्यूटी दे रहे हैं। ये कर्मी बाहरी राज्यों से लौटकर आने वाले वाहन चालकों व पास लेकर आ रहे लोगों से डिटेल नोट कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण करा रहे हैं। सरकड़ा चौकी इंचार्ज हरविन्दर कुमार ने बताया कि पुलिस सतर्कता से डयूटी दे रही है। पीपीई किटों की रोजाना धुलाई होती है। इससे ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों में संक्रमण का खतरा कम होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।