सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर सिसौना में शिशु-भारती का गठन
सितारगंज के सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर सिसौना में शिशु भारती के चुनाव हुए। खुशी अध्यक्ष, गौरव सेनापति और ममता मंत्री चुनी गईं। अन्य पदों पर वन्दना, अनमोल, चित्रांशु, रिया, वंश, रजत, राणा, खुशी, पियूष...
सितारगंज। सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर सिसौना में शिशु भारती के चुनाव हुए। खुशी अध्यक्ष, गौरव सेनापति तथा ममता मंत्री चुनी गयी। वन्दना प्रमुख भूमिका राणा, चिकित्सा प्रमुख अनमोल राणा,भोजन प्रमुख चित्रांशु सिहं राणा, स्वच्छता प्रमुख रिया तोमर, शारीरिक प्रमुख वंश गिरि, खोया-पाया प्रमुख रजत, जल प्रशांत प्रमुख राणा, संगीत प्रमुख खुशी राणा, अनुशासन प्रमुख पियूष रावत, पुस्तकालय प्रमुख युवांक चुने गये। निर्वाचित पदाधिकारियों को भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश सवाल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य गिरीश चन्द्र फुलारा ने शिशु-भारती की भूमिका पर प्रकाश डाला। यहां रमेश पालीवाल, चन्दन राणा, रोहित सक्सेना, सुमन राणा, विमला, कान्ति बल मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।