जूडो प्रतियोगियों में विद्यार्थियों ने जीते पदक
सरस्वती एकेडमी बिगराबाग के बच्चों ने देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय महाकुंभ जूडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में विराज कलोनी और अमित चंद्र भट्ट ने स्वर्ण पदक जीते, जबकि भास्कर...
खटीमा। सरस्वती एकेडमी बिगराबाग के बच्चों ने देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय महाकुंभ के अंर्तगत जूडो प्रतियोगिता में पदक जीते। बालक वर्ग अंडर 17 में 73 किलो भार वर्ग में विराज कलोनी ने स्वर्ण, अंडर 14 में 60 किलो भार वर्ग में अमित चंद्र भट्ट ने स्वर्ण, अंडर 17 में 81 किलो भार वर्ग में भास्कर भट्ट ने कांस्य, अंडर 14 में 55 किलो भार वर्ग में हिमेश जोशी ने कांस्य पदक प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग अंडर 17 में 52 किलो भार वर्ग में स्मृति राना ने रजत पदक प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की चेयरपर्सन ज्योति पाल एवं प्रधानाचार्य रामयश ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर नंदकिशोर वर्मा, मंजू अधिकारी, सुशील गुरुरानी, मोहनी मेहरा, दीपा चंद, भावना कलोनी, भावना भट्ट, निर्मला रावत, कविता पंत, हेमलता, आशा आदि ने बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।